छात्रा को नहीं दिया हिजाब पहनने की इजाजत सेक्युलरिज्म होगा इस से प्रभावित – केरल सरकार

केरल सरकार- एक मुस्लिम छात्रा की हिसाब पहनने को ख़ारिज करते हुए केरल सरकार ने कहा की इस से सेक्युलरिज्म होगा इस से प्रभावित होगा। ये मामला एक मुस्लिम छात्रा की है जिसने सरकार से अपील की थी की उसे अपने धार्मिक रीति रिवाज़ो के तहत हिजाब पहनने की अनुमति द। वह छात्रा राज्य की स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) परियोजना में शामिल है । लेकिन केरल सरकार ने उसकी अपील ख़ारिज कर देते हुए कहा की
‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट परियोजना’ स्कूलों में युवाओं के विकास के लिए पहल की जाती है और स्टूडेंट्स को कानून व्यवस्था और पुलिस सिस्टम से जुड़ी ट्रेनिंग और वह कानून का सम्मान करना और अनुशासन में रहना सिखाते है।  

government refuse muslim student

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश देते हुए कहते है

केरल हाईकोर्ट के इंकार के बाद रिजा नाहन ने सीधे राज्य सरकार से हिजाब पहनने की अपील की थी। जिस पर केरल सरकार के गृह मंत्रालय ने अब निर्णय ले लिया ह। गृह मंत्रालय ने रिजा नाहन की अपील को खारिज करते हुए कहा है

“ छात्रा के अपील पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया है ।सरकार इन सब बातो के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि शिकायतकर्ता की मांग विचारणीय नहीं है ।इस तरह स्टूडेंट पुलिस कैडेट परियोजना की छूट पर गौर किया गया है इसी तरह भविष्य में किस अन्य इकाईयों में भी ऐसी ही मांग की जाएगी जो की राज्य के धर्मनिरपेक्षता को प्रभावित करेगी “।

Leave a Comment