शिल्पा शेट्टी कितनी फिटनेस फ्रीक हैं यह सब जानते है । डेली वर्कआउट शिल्पा के लिए बहुत अहम है। लेकिन मजेदार बात ये है कि इस बार शिल्पा एक्टिव के बिल्कुल अपोजिट जमीन में बेहोश नजर आ रही हैं। शिल्पा असल में बेहोश नहीं हैं.. थक गईं और जमीन पर निढ़ाल होकर लेट गईं उन्होंने अलग अंदाज में यह वीडियो बनाया है।
शिल्पा को देख उनकी ट्रेनर भी हंसती नजर आती हैं।
शिल्पा ने वीडियो में अपने फन साइड को दिखाया जबकि कैप्शन में अपने फैंस को एक्सरसाइज के लिए मोटिवेट किया है। उन्होंने लिखा ‘आज खुद को नए महीने के लिए मानसिक रूप से तैयार का समय है ये आसान नहीं है बस एक चीज है जो मुझे प्रेरित करती है वो है आपका प्यार .और फिर मैं वापस अपने रूप में आ जाती हूं । शिल्पा आए दिन अपने फिटनेस वीडियोज से सबको फिट रहने को प्रेरित करती हैं।