२०२१ ‘पुष्पा- द राइज़’ फिल्म अल्लू अर्जुन की सबसे सफल फिल्म मानी जा रही है। ’83’ और ‘स्पाइडरमैन- नो वे होम’ जैसी कई बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर के बावजूद इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म के गाने पहले ही वायरल हो गए थे। दुनियाभर के लोग ‘श्रीवल्ली’ के डांस स्टेप्स की नकल कर रहे हैं और ‘उ अंतवा’ का अपना फैन बेस खड़ा हो गया है। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने इंटरव्यू में बड़ी इंट्रेस्टिंग बात बताई है उन्होंने कहा की ‘उ अंतवा’ गाने की कोरियोग्राफी करने लिए प्रोड्यूसर्स ने ऑपरेशन पोस्टपोन करवा दिया था। गणेश ने ये बात पॉज़िटिव से कही।
अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा- द राइज़’ में नज़र आई थीं। सुकुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा- द रुल’ पर जल्दी काम शुरू होना है।