पाकिस्तान में की एक हिन्दू व्यापारी की हत्या उसे मिली थी देश छोड़ने की धमकी !

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हमलावरों ने एक हिंदू व्यवसायी पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सिंध के घोटकी जिले के दहरकी इलाके में सोमवार रात को हुई।

बताया जाता की मृतक का नाम सतन लाल था। वह दहरकी के एक बड़े व्यापारी थे। सतन लाल के दोस्त अनिल कुमार ने बताया की सतन लाल अपनी जमीन पर कॉटन की फैक्टरी और आटा मिल का उद्घाटन करने गया था ।

The murder of a Hindu businessman

फायरिंग होते हुए हमे लगा की हिन्दू समुदाय के गुरु सेन साधराम साहब के स्वागत के लिए हुई। लेकिन सतन लाल पर फायरिंग हुई।

बताया जा रहा है की सतन लाल पर हमला पर पहले भी हमला हो चूका है। आठ साल पहले भी कुछ लोगों ने सतन लाल पर गोली चलाई थी। वह उस हमले से बाल-बाल बच गए थे। सतन लाल पर कुछ महीने पहले भी हमला करने की कोशिश की गयी थी।

उसे देश छोड़ने के लिए कहा गया था। सतन लाल ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश और अन्य अधिकारियों से न्याय की अपील की थी।

Read Also: Latest Champak News

Leave a Comment