शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे और हिंदुत्व को लेकर अपना बयान देते हुए बोले जिन्ना ने की पाकिस्तान की मांग अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता गाँधी को नहीं जिन्ना को गोली मरते। अगर कोई ऐसा किया होता तो उसे देशभक्ति कहा जाता वो बोले कि आज भी गांधी जी के निधन पर दुनिया शोक में है।
दरअसल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि होती है।कल उनकी 74वीं पुण्यतिथि थी। नाथूराम गोडसे नाम के एक सिरफिरे ने बापू की हत्या १९४८ में कर दी थी। हत्या के बाद पूरी दुनिया गम में दुब गई थी।