टेस्ट सीरीज: इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम से विराट कोहली के इस्तेफा से इंडियन क्रिकेट टीम में पहले से ही हलचल मची हुई थी।
रोहित की फिटनेस की समस्या लम्बे समय से देखने को मिल रहा है। रोहित अक्सर चोटिल होते रहते है ऐसी वजय से कुछ लोगो का कहना है की रोहित टेस्ट क्रिकेट के लिए कैप्टेन नहीं बनाया जाना चाहिए इन कुछ लोगो में पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम भी शामिल है और उनका यह भी मानना है की टीम के पास उनके अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है।
“करीम ने एक पॉडकास्ट बाते करते हुए कहा की मेरा ये भी मानना है की रोहित कप्तानी के लिए शार्ट टर्म के लिए ऑप्शन हो सकते है। रोहित ने अगले डेढ़ सालो में भारतीय टीम को २ वर्ल्ड कप और १ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स में पहुचाये थे”।