तनाव के बीच भी भारत-चीन व्यापार में बड़ी मात्रा अच्छा सामान निर्यात कर रही है। बीते साल महामारी के बाद भी दोनों देशो का व्यापार अच्छा रहा। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भारत का चीन को निर्यात ३४ फीसदी उछाल के साथ बढ़कर 22.9 बिलियन डॉलर करीब १६ खरब रुपये से ज्यादा पंहुचा है।
बताया जाता है की कोरोना के पहले साल २०१९ में यह निर्यात १७ .१ बिलियन डॉलर यानी करीब १२ खरब रुपये था। इसी तरह आयात में भी २८ फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और यह ८७ .५ बिलियन डॉलर या ६५ .२५ खरब रुपये रहा है। साथ ही २०१९ में भारत ने चीन से कुल ६८ .४ बिलियन डॉलर ५१ खरब रुपये का आयात किया थ।
भारतीय सामान चीन में पसंद किया जा रहा
हम आपको बता दे की व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि बीते साल भारत का चीन को निर्यात आयात के मुकाबले काफी तेजी से बड़ोतरी हुई है।