फेसबुक मैसेंजर अपडेट : आपको मैसेज का स्क्रीनशॉट लेते ही मिल जायेगा फेस बुक मेस्सेंजर पर अलर्ट!

अगर आप फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते है तो अपने सीक्रेट कन्वर्सेशन का नाम तो जरूर सुना होगा। अगर नहीं सुना तो आपको बता दे की एंड टू एंड इनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन के लिए सीक्रेट कनवर्सेशन्स फीचर होता है।

new feature will give screenshot alert

कंपनी इस फीचर को लोकप्रिय बनाने के लिए कुछ नए फीचर ऐड कर रही है जिससे आपको मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर अलर्ट मिलेगा। इसके आपको सीक्रेट कनवर्सेशन्स में मैसेज रिएक्शन्स ,जिफ और स्टीकर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा। नए अपडेट के साथ सीक्रेट कंवर्सशन भी इनेबल हो गया है।

Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी पत्नी के साथ हुई एक चैट को पोस्ट कर के इस फीचर के बारे में बताया है। उन्होंने बताया की फीचर अपडेट किया गया है। इस अपडेट के बाद अगर कोई यूजर स्क्रीनशॉट लेगा तो भेजने वाले को जानकारी मिल जाएगी।इस बात का भी ध्यान रखना की सीक्रेट कनवर्सेशन्स में डिसअपियरिंग मैसेज का इनेबल होना चाहिए।

Leave a Comment