अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना पुराना घर

अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना पुराना घर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने करोड़ो रुपयों की एक बड़ी डील की है। बिग बी ने साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित अपना
फैमिली हाउस ‘सोपान’ करीब 23 करोड़ में बेच दिया है ।

सोपान को नेज़ोने ग्रुप के सीईओ अवनी बडेर ने ख़रीदा है। अवनी बडेर बच्चन फैमिली को 35 सालो से जानते है इस घर को अमिताभ बच्चन का सबसे पहला घर बताया जा रहा है । सोपान अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन के नाम से रजिस्ट्रेड था ।

 

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में भी 5 बंगले है । इनमे से जलसा और प्रतीक्षा सबसे ज्यादा फेमस है । अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार जलसा में रहता है । अमिताभ बच्चन की नई मूवी 4 मार्च 2022 को रिलीज़ होगी ।

 

Read also: Lateset Champak News

Leave a Comment