फिनाले में तेजस्वी और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई कड़ी टक्कर। तेजस्वी ने दी प्रतीक को मात। तेजस्वी ने ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। तेजस्वी के ‘बिग बॉस’ जीतने के बाद ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान का रिएक्शन आया। उन्हें तेजस्वी के जीतने की कुछ खास खुशी नहीं हुई. कई लोगों का कहना है कि प्रतीक के साथ चीटिंग हुई है। कई लोगों ने तो कलर्स और शो ‘बिग बॉस’ को फिर कभी ना देखने की बात भी कह डाली है। बिग बॉस 15’ कि विनर बनते ही तेजस्वी को लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के विनर ना बनने का लोगो का गुस्सा चैनल और तेजस्वी पर निकल रहा है। इस पर करीब एक मिलियन से ज़्यादा ट्वीट्स आ चुके हैं.
LoL!!! The silence in the studio at the announcement said it all . #bb15 there is only one deserving winner , n the world saw him shine . #PratikSehajpaI you won hearts . Every single guest who went in , you were their fave , the public loves you . Keep your head held high .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 30, 2022
You won millions of hearts with your honesty and rawness in the show . You deserve wonderful things in life . You should be very proud of yourself and of your journey . It was a pleasure to watch you . Stay blessed and happy
. #PratikSehajpaI
— Munmun Dutta (@moonstar4u) January 30, 2022