भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वेंकटरमन अनंत नागेश्वरन को नियुक्त किया है। वह पूर्व CEA केवी सुब्रमण्यन की जगह लेंगे केंद्र सरकार के सूत्रो से बताया जा रहा है की अगले CEA बनने की रेस में डॉ. वेंकटरमन अनंत नागेश्वरन का नाम सबसे आगे चल रहा है। डॉ. वेंकटरमन का नाम घोषित होना लगभग तय थ।
२८ जनवरी शुक्रवार को औपचारिकता पूरी कर दी गयी । डॉ. वेंकटरमन को मोदी सरकार की मदद करनी होगी कवीड-१९ महामारी के चलते कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। विकास को रफ्तार देने और निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिले जिस से इकनोमिक सर्वे तैयार करने में अहम भूमिका होगी।
डॉ. वेंकटरमन अनंत नागेश्वरन कौन हैं ?
डॉ. वेंकटरमन अनंत नागेश्वरन जाने-माने अर्थशास्त्री हैं इनका ज्यादातर करियर शिक्षा क्षेत्र को समर्पित करने में रहा है। कई देश-विदेश के बिजनेस स्कूलों और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट्स में पढ़ाये हुए है। इनका लेख कई अखबारों, मैगजीन आदि में प्रकाशित हो चुके है।
डॉ. वेंकटरमन अनंत नागेश्वरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २०१९ से २०२१ के बीच आर्थिक सलाहकार समिति के पार्ट टाइम मेंबर भी रह चुके है।