रवि बिश्नोई ने अपनी सफलता को क्रेडिट अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के हेड कोच को देते हुए कहा की कुंबले ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाने में खूब मदद किया है और उन्होंने बहुत कुछ उनसे सीखा है। हम आपको बता दे की बिश्नोई को पहली बार टीम इंडिया में जगे मिली है इन्हे वेस्टइंडीज वनडे और टी २० में खेलने का मौका मिला है बिश्नोई ने आगे कहा की ।
‘मैं बस मौके का इंतज़ार कर रहा थ। मैं बड़े स्तर पर खेलने को खुद को तैयार कर रहा थ। ताकि जब मौका मिले तो मैं अपना शत-प्रतिशत योगदान दू और मेरा लक्ष्य हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करने को रहा है “।